Ind vs Eng 4th Test: Kohli reacted to the decision to pick Shardul in the team | वनइंडिया हिन्दी

2021-09-07 20

India created history by winning the fourth test match played at The Oval by 157 runs. India miraculously made a miraculous comeback in this match and made the England team eat all four. Many questions were raised earlier regarding this match and they were that why did Virat Kohli choose Shardul Thakur in the team instead of Ashwin? Why was Ashwin not given a chance, being the Zee World No 2 bowler? Now Virat Kohli has said a big thing about Shardul Thakur and has also been seen praising him.

ओवल के मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट मैच भारत ने 157 रनो से जीत कर इतिहास रच दिया है। भारत ने इस मैच में चमत्कारी रूप से वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम को चरों खाने चित कर दिया। इस मैच को ले कर पहले कई सवाल उठे थे और वो ये थे की विराट कोहली ने आश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को क्यों टीम में चुना ? आश्विन को जी विश्व क्व नंबर 2 के गेंदबाज़ है उन्हें मौका क्यों नहीं दिया गया। अब विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर को ले कर बड़ी बात कही है और साथ में उनकी प्रशंसा भी करते दिखाई दिए है।

#IndvsEng2021 #ViratKohli #ShardulThakur